CHAIBASA -रेल मंडल प्रबंधक चक्रधरपुर ने जुरूली में क्रू लॉबी का किया अनावरण… बेहतर कार्य के लिए आरएसओ और इंजीनियरिंग विभाग को किया सम्मानित
चाईबासा।चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक सोमबार को चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत जुरूली में क्रू लॉबी का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में मंडल के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान रेल प्रबंधक ने उत्कृष्ट कार्य के लिए आरएसओ और इंजीनियरिंग विभाग को सम्मानित किया और 51000 रुपए प्रदान किया।
इन अवसर पर चक्रधरपुर रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जुरूली में मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू का स्वागत किया और भारतीय रेल को सबसे ज्यादा राजस्व देनेवाले रेलखंडों में से एक डंगोआपोसी सेक्शन में रेल कर्मचारियों की मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतू 5 सूत्री माँगपत्र सौंपा।
मेंस कांग्रेस ने अपने एजेंडे में जुरूली में स्वास्थ्य केंद्र खोलने, सहायक लोको पायलट का ट्रांसफर पॉलिसी को सुचारू रूप से लागू करवाने, जितने भी लोडिंग पॉइंट है वहाँ उचित प्रकाश की व्यवस्था करने, चक्रधरपुर रेल मंडल के इलेक्ट्रिकल जनरल विभाग में आवासों की मरम्मत हेतु जरूरी स्टॉक आइटम उपलब्ध कराने, इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत ट्रेक्मेन्टेनर्स को आवास भत्ता का भुकतान करने जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।
इस प्रतिनिधिमंडल में डंगोआपोसी के शाखा सचिव सुभाष मजूमदार, रनिंग ब्रांच के सचिव आर के पांडेय, अनिल चौधरी, पी के सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.