जमशेदपुर – CCTV  और ड्रोन से निगरानी होगी पूजा पंडालो की

109

जमशेदपुर।

दुर्गा पूजा शांति पूर्ण तरीके से संपन्नो हो उसे लेकर जिला प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरु कर दी है। उसी क्रम में शनिवार को जिले के बिष्टुपुर स्थित माईकल जॉन प्रेक्षागृह में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।  बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त  रविशंकर शुक्ला एवं  Ssp अनूप बिरथ ने की. बैठक में पूरे जिले से आए शांति समिति के सदस्य  मौजूद थे।इस दौरान सभी सदस्यो ने दुर्गा पूजा मे होने वाली परेशानियो को जिला प्रशासन को अवगत कराया। और सभी ने दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न हो उसके लिए हरसंभव सहयोग  करने का आश्वसन दिया।

इस को लेकर  उपायूक्त रवि शंकर शुक्ला ने उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक में जो भी शिकायत एवं सुझाव सामने आएं उनका निष्पादन जल्द किया जाएगा। उन्होने पूजा समितियों से पंडाल के आस पास गंदगी नही फैलाने की अपील की।उन्होने कहा कि पूजा के सर्वश्रेष्ठ तीन पंडालो को सम्मानित किया जाएगा।

वही जिले के एस एस पी अनुप बिरथरे ने आयोजको को पूजा-पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा  । इसके अलावे  पंडालो मे आपत्तिजनक गाना ना बजाने की अपील की। उन्होने कहा का पुरे शहर में 130 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। इन कैमरे के अलावे कुछ स्थानो को चिह्नीत किया गया है। जहां अतिरीक्त कैमरा लगाए जाएगे। इससे उपद्रव करने वालो पर नजर रखी जाएगी।पूर्व की भांति इस वर्ष भी सीसीआर का व्हाट्सएप नंबर पूजा पंडालों में उपलब्ध कराया जाएगा ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन को ससमय सूचित कर सकें।  

शांति समिति सदस्यों द्वारा बैठक में उठाए गए कुछ मुख्य बिंदु निम्नवत हैं-

  1. आजाद बस्ती में सड़क पर जल-जमाव की समस्या
  2. मनीफिट में सड़क किनारे भारी वाहनों की अवैध पार्किंग
  3. पाइपलाइन बिछाने हेतु तोड़े गए सड़कों का मरम्मतीकरण
  4. सड़क पर आवागमन को बाधित करने वाले पेड़ों की छंटाई
  5. बिरसानगर जोन-6 में बंद पड़े हाईमास्ट लाईट को चालू करने की बात कही गई
  6. बिरसानगर लुपुंगडीह में विसर्जन घाट का मरम्मतीकरण
  7. भूईंयाडीह में क्रेन की व्यवस्था करने की मांग की गई। विसर्जन घाट के मरम्मतीकरण की मांग
  8. असामाजिक तत्वों के जमावड़े पर पुलिस-प्रशासन से नजर रखने की अपील
  9. काशीडीह बाजार में खटाल से होने वाले प्रदूषण पर कार्रवाई की मांग
  10. मेला के दौरान बर्मामाइंस में भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग
  11. हाथीखेदा मंदिर के आस-पास शराबबंदी की मांग की गई
  12. शांति समिति के सदस्यों को पहचान-पत्र
  13. मेला के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने, टूटे सड़कों की मरम्मत एवं श्रद्धालुओं के लिए चलंत वाटर टैंकर उपलब्ध कराने की मांग की गई

पूजा-पंडाल में आपत्तिजनक गाना ना बजायें- सिटी एसपी

सिटी एसपी  सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि जितनी भी समस्यायें या सुझाव आप सभी के द्वारा दिया गया है जिला प्रशासन द्वारा उनपर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने कहा कि आयोजक पूजा-पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ-साथ मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। पूजा के दौरान आपत्तिजनक गाना ना बजायें। सभी आयोजकों को जिला प्रशासन द्वारा क्या करें-क्या ना करें संबंधित एक चेकलिस्ट उपलब्ध करा दी जाएगी, सभी संबंधित इसका अनुपालन सुनिश्चित करायें। किसी भी स्थिति में आम जनता कानून को हाथ में ना लें, किसी भी तरह के अप्रिय घटना की सूचना पहले पुलिस प्रशासन को देंगे।  

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम  चंदन कुमार ने कहा कि सभी पूजा समिति के आयोजक प्रशासन को सहयोग करते हुए ससमय मूर्ति विसर्जन करना सुनिश्चित करें। मेला परिसर के अंदर तंबाकू, गुटखा, सिगरेट की दुकान ना लगायें। दुकानदार अपने-अपने दुकान के बाहर डस्टबिन रखना सुनिश्चित करें ताकि मेला परिसर में साफ-सफाई बनी रहे।  

इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमति कल्याणी शरण, अपर उपायुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, तीनों नगर निकाय के पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य तथा अन्य पदाधिकारी एवं जिलेवासी उपस्थित थे।   

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More