नई दिल्ली।
सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है. सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट का रिजल्ट आज 4 जुलाई को जारी होने की संभावना है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में किए जा रहे दावों के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम 2022 आज और कक्षा 12 के परिणाम 10 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र सीबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in, results.gov.in पर देख सकते हैं. इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा 35 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी. इसमें से करीब 21 लाख छात्र 10वीं के थे.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल 10वीं की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से 24 मई 2022 के मध्य सफलता पूर्वक पूरी करायी है और 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 के बीच कराई गई है. जबकि पिछले साल 10वीं की परीक्षा 15 फ़रवरी 2021 से 20 मार्च 2021 तक और 12वीं की परीक्षा 15 फ़रवरी 2021 से 30 मार्च 2021 के बीच कराई गयीं थी.
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक
आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाएं
सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें
लॉग-इन क्रेडेंशियल रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें
सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा
कक्षा 10 का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, प्रिंट आउट लें
सीबीएसई ने लॉन्च किया है परीक्षा संगम
सीबीएसई 10वीं के परिणाम 2022 को नए परीक्षा टैब- परीक्षा संगम Parikshasangam.cbse.gov.in पर भी प्राप्त कर सकते हैं. नया परीक्षा संगम टैब मुख्य वेबसाइट cbse.gov.in पर पहले से मौजूद टैब्स के अलावा नया है.
Comments are closed.