जमशेदपुर।
शहरवासियो के काफी दिनो से इंतजार खत्म हो गया। शनिवार से शहर के लिए लगातार मस्ती और नाचने गाने का दिन है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कर्निवल फेस्टीवल की शुरुआत आज से हो गई। कार्यक्रम शुरु होने के पूर्व जुबली पार्क के संस्थापक के प्रतिमा के पास से परैड की शुरुआत की गई। परैड शुरुआत होने के पूर्व हेलीकाप्टर से पूष्प वर्षा किया गया। उसके बाद जिले के उपायुक्त अमीत कुमार झंडा दिखाकर पैरेड को रवाना किया।
इस पैरेड में बैड से लेकर पुराने जमाने की कारे और अलग अलग राज्यो के नृत्य़ करते लोग मौजूद थे। नाचते गाते यह परैड बिस्टुपुर गोपाल मैदान मे पहुंचा। जहां विधीवत रुप से इस फेस्टीवल की शुरुआत की गई। चार दिनो तक चलने वाला इस फेस्टीवल के सारे कार्यक्रम बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित होगे. इस फेस्टीवल का शहर के लोगो काफी इंतजार रहता है। दिसबंर में होने वाले इस फेस्टीवल नें गीत संगीत खेलकूद और खाना पकाना का आनन्द लिया जा सकता है।
कार्यक्रम के पहले दिन शहर के बच्चो के द्वरा प्रस्तुती दी जाएगी। यही नही खाने के शोकीनो के लिए खास इंतजाम किए गए है। जबकि स्कूलो के बच्चो के लिए मास्टर सैफ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 18 दिसबंर को शहर वासियो के लिए खास होगा। उस दिन बॉलिबूड कलाकार जिमी शेरगील के द्रारा प्रस्तुती दी जाएगी। और उसी दिन फिल्म एस पी चौहान का प्रामोशन देने बॉलीबूड के कालाकार भी आएगें।
Comments are closed.