
सीवान । जिला के दरौंदा प्रखंड के शिवालयों में सावन का आगाज होने से पहले ही श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा है. भोले बाबा कहे जाने वाले भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए शिवभक्त लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं और बम-बम भोले, हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं. हर हर महादेव के जयकारों से सभी शिवाले गूंज उठे हैं. बता दें कि दरौंदा प्रखंड के श्रद्धालु सोमवार से देवघर के लिए रवाना होने शुरू हो गए हैं. दरौंदा प्रखंड के बगौरा से प्रदीप प्रसाद , प्रिंस गुप्ता सहित अन्य श्रद्धालु देवघर के लिए रवाना हुए. जय शिव, बोल बम, हर हर महादेव, बम बम भोले इत्यादि नारों के साथ श्रद्धालु देवघर के लिए रवाना हो रहे हैं.
Comments are closed.