Business News :दमदार फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस के साथ सैमसंग का गैलेक्सी एम16 5जी और गैलेक्सी एम06 5जी लॉन्च

184
AD POST

गुरूग्राम। भारत के प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज गैलेक्सी एम16 5जी और गैलेक्सी एम06 5जी लॉन्च करने की घोषणा की। ये स्मार्टफोन स्टाइलिश डिजाइन और अत्याधुनिक तकनीक के साथ आते हैं। गैलेक्सी एम16 5जी में 6.7-इंच एफएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। वहीं, गैलेक्सी एम06 5जी में 6.7-इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है। दोनों फोन आकर्षक रंगों में उपलब्ध हैं। इन स्मार्टफोन्स के जरिए सैमसंग एक नया बेंचमार्क सेट करने को तैयार है। इसके अलावा, सैमसंग नॉक्स वॉल्ट और टैप एंड पे जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं। इस संबंध में सैमसंग इंडिया के एम एक्स बिजनेस के जनरल मैनेजर अक्षय एस राव ने कहा कि ‘‘गैलेक्सी एम16 5जी और गैलेक्सी एम06 5जी बेहतरीन इनोवेशन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आते हैं, जो एम सीरीज की पहचान हैं। नया डिजाइन और दमदार हार्डवेयर इन डिवाइसेस को स्टाइलिश और परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर बनाते हैं। इनमें मीडिया टेक डाइमेंन सिटी 6300 प्रोसेसर और सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों के लिए फुल 5जी सपोर्ट मिलता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

18:28