न्युवोको विस्टास ने चौथी तिमाही में रचा इतिहास, एबिटिडा 556 करोड़ रुपये तक पहुंचा
जमशेदपुर। न्युवोको विस्टास कॉर्पाेरेशन लिमिटेड, जो भारत की प्रमुख बिल्डिंग मैटीरियल्स कंपनियों में शामिल है, ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के अनऑडिटेड नतीजों की घोषणा की है। कंपनी ने इस तिमाही में अब तक का सबसे ऊंचा कंसोलिडेटेड एबिटिडा 556 करोड़ रुपये दर्ज किया। कंपनी की स्थापित संयुक्त उत्पादन क्षमता 25 एमएमटीपीए है, जिससे यह भारत का पांचवां सबसे बड़ा सीमेंट ग्रुप बन चुका है। पूर्वी भारत में यह अग्रणी सीमेंट कंपनियों में गिनी जाती है। हाल ही में वडराज सीमेंट लिमिटेड के अधिग्रहण को एनसीएलटी से मंजूरी मिलने के बाद, कंपनी वित्त वर्ष 2026-27 की तीसरी तिमाही तक अपनी सीमेंट क्षमता को बढ़ाकर 31 एमएमटीपीए करने की दिशा में अग्रसर है। वित्त वर्ष 2024-25 के अंत में सीमेंट की कुल बिक्री मात्रा 19.4 एमएमटी रही। इसके साथ ही कंपनी ने शुद्ध ऋण में भी भारी कमी दर्ज की है, जो सालाना आधार पर 390 करोड़ रुपये घटकर 3,640 करोड़ रुपये पर आ गया है। इस सबंध में मैनेजिंग डायरेक्टर जयकुमार कृष्णास्वामी ने कहा कि वित्त वर्ष की पहली छमाही में मांग में कमजोरी रही, लेकिन दूसरी छमाही में कंपनी ने तेज़ी से वापसी की। बाजार में बेहतर उपस्थिति और प्रीमियम उत्पादों पर फोकस ने बेहतरीन प्राप्तियों में मदद की और कंपनी को ऐतिहासिक तिमाही परिणाम देने में सहयोग किया।

