Breaking News: पत्रकार की गोली मारकर हत्या,घर में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली

118

अररिया।बिहार के अररिया में शुक्रवार की सुबह रानीगंज थाना क्षेत्र में एक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में की गई है । बताया जा रहा हैं अपराधियों विमल को उनके आवास के सामने स्थित गेट पर मारी। वही पुलिस विमल के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। विमल कुमार यादव अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी और पत्नी को छोड़ गया है। बता दें कि दो साल पहले इनके सरपंच भाई की इसी तरह अपराधियों ने हत्या कर दी थी।जिसमे वह मुख्य गवाह थे। आशंका व्यक्त की जा रही कि मुख्य गवाह होने के कारण बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी।कारण बदमाशों द्वारा कई बार गवाही नहीं देने से रोका था,बावजूद इसके कोर्ट में चल रहे ट्रायल के दौरान इन्होने अपने भाई के हत्यारे के खिलाफ गवाही दी थी

इसे भी पढ़े-Bihar News :पटना लाठीचार्ज और भाजपा कार्यकर्ता की मौत के लिए जांच समिति का गठन

दरवाजा में खोलते ही अपराधियो ने मारी गोली -मृतक की पत्नी

 

घटना के संदर्भ में मृतक की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि सुबह में घर का दरवाजा पीटकर उनके पति का नाम लेकर हल्ला किया जा रहा था।दोनों उठकर वह घर का दरवाजा और ग्रिल खोल रही थी।इसी क्रम में उसके पति मुख्य गेट खोलकर ज्योंही दरवाजे पर पहुंचे की गोली चलने की आवाज हुई।जिसके बाद उसके पति ने हल्ला कर उसे आवाज दिया।जब वह दौड़ कर वहां पहुंची तो पति को खून से लथपथ पाया और उन्होंने गोली मारने की जानकारी दी। सुबह के वेला में अधिक लोग बाहर नहीं थे।जिसके बाद वह चिल्लाकर अगल बगल के लोगों को जानकारी दी और फिर मौके पर लोग जमा हुए और रानीगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद रानीगंज थाना अध्यक्ष कौशल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को लेकर पहले रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद भारी भीड़ को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया।

इसे भी पढ़े:-Jamshedpur News: बेबाक @अन्नी अमृता- खबर का असर– वृद्धों का शहर और जमशेदपुर पुलिस, शीर्षक वही लेकिन खबर में अपडेट है, वृद्धों को मिली बड़ी राहत

*दो साल पहले भाई की हत्या की गई थी*

घटना को लेकर उसकी पत्नी पूजा देवी ने बताया कि दो साल पहले उनके देवर गब्बू यादव की भी बदमाशों ने इसी तरह हत्या कर दी थी और मामले में उनके पति विमल कुमार यादव मुख्य गवाह थे।केस ट्रायल पर कोर्ट में चल रहा था।जिसमे बदमाशों के द्वारा बार बार इसे गवाही देने से मना किया जा रहा था और कुछ दिन पहले ही इन्होंने कोर्ट में गवाही दी थी।ऐसी आशंका व्यक्त की कि उनके देवर के हत्यारे ने ही उनके पति की हत्या करने के घटना को अंजाम दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More