रेल खबर।
महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इस दौरान दूसरे ट्रैक पर आ ही ट्रेन की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई। हादसे को लेकर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बेंगलुरु एक्सप्रेस की चपेट में आने से करीब 8 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना परांदा रेलवे स्टेशन के पास हुई है। रेलवे अधिकारियों ने आगे बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री ट्रेन के पहियों से धुआं निकलने के बाद आग लगने की आशंका से बचने के लिए जल्दबाजी में पटरियों पर कूद पड़े।