Breaking News :कुर्मियों का रेल चक्का जाम समाप्त, कुस्तौर के बाद खेमासुली में भी पटरी से हटे आंदोलनकारी, जल्द होगा रेल परिचालन समान्य

कोलकाता।
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के कुस्तौर स्टेशन और खड़गपुर मंडल के खेमासुली स्टेशन पर बीते 5 अप्रैल से जारी जन आंदोलन और रेल अवरोध को वापस ले लिया गया है। रेलवे से मिली जानकारी अनुसार 9 अप्रैल को कुस्तौर स्टेशन पर आज 11.45 बजे और खेमासुली स्टेशन पर रात 8.19 बजे आंदोलन वापस ले लिया गया है। वही कोटशिला स्टेशन पर आज 12.25 बजे शुरू हुआ आंदोलन भी रात के 8 बजे वापस ले लिया गया है। इसके साथ ही रेल अधिकारी परिचालन समान्य करने में लग गए हैं।
इसे भी पढ़ें:Jamshedpur Today News :बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की भक्ति-प्रेम ने शहर के पप्पू सरदार को दिलायी अंतरराष्ट्रीय पहचान मीडिया का पूरा सहयोग नहीं मिलता तो शायद भीड़ में खो जाते – पप्पू सरदार
सोमवार से हो सकते है रेल परिचालन समान्य

वही आद्रा-चांडिल रेल खंड कुस्तौर,,कोटशिला और खड़गपुर रेल मंडल के खेमासुली स्टेशन में कुड़मी समुदाय के द्रारा आंदोलन वापस लिए जाने से रेलवे ने राहत की सांस ली है। वही रेलवे जल्द से जल्द परिचालन शुरु करने में लग गया है। रेलवे की कोशिश हैं कि सोमवार को रेलवे का परिचालन समान्य हो जाए। हांलाकि लगातार पांच दिनों तक रेलवे लाइन में बैठकर धरना प्रर्दशन होने के कारण रेलवे जल्द कोई रिस्क नहीं लेने जा रहा हैं। रेल ट्रैक से आंदोलनकारी हटने के बाद ट्रैकों की जांच की जाएगी। उसके बाद ट्रेनों का परिचालन समान्य हो पाएगा।
इसे भी पढ़ें :- Jamshedpur Today News:बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी ने बिष्टुपुर में कल्याण ज्वैलर्स के नए शोरूम का किया उद्घाटन
पांच अप्रैल से शुरु हुआ था आंदोलन
आपको बता दें कि कुर्मियों को अनुसूची जनजाति का दर्जा देने व उन्हें संविधान की आठवी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर कुर्मियों ने दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के कुसतौर और खड़गपुर डिवीजन के खेमाशुली स्टेशन के रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। इस दौरान उनके द्रारा पटरी पर धरने दिया जाए के कारण इसके कारण हावड़ा-मुंबई और आद्रा- चांडिल-आसनसोल मार्ग पूरी तरह से प्रभावित है। आंदोलन के कारण पिछले पांच दिनों में दक्षिण-पूर्व रेलवे 600 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसका सबसे ज्यादा झारखंड के टाटानगर के यात्रियों को भूगतना पड़ रहा हैं। उधर रविवार को भी टाटानगर से नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, छत्तीसगढ़,गुजरात , मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार जाने वाली लंबी दूरी सहित पैसेंजर ट्रेनें रद्द हैं।
Comments are closed.