BREAKING NEWS : कुड़मी आंदोलनकारी कुसतौर स्टेशन के पास ट्रैक से हटे, कोटशिला के पास बैठें,खेमाशुली में आंदोलन जारी
जमशेदरपूर।
कुर्मियों को अनुसूची जनजाति का दर्जा देने व उन्हें संविधान की आठवी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर कुर्मियों ने दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के कुसतौर स्टेशन के पास से पटरी से हट गए। हालांकि कुछ देर के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के कोटशिला में आंदोलन शुरु हो गया हैं।लोग यहां पर भी पटरी पर घरने पर बैंठ गए हैं।
दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के कुस्तौर स्टेशन पर दिनांक 05.04.2023 से जारी जन आंदोलन और रेल अवरोध को 9 अप्रैल को 11.45 बजे वापस ले लिया गया है।वही इसके बाद आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन पर भी आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से आंदोलन शुरू हो गया है।
हालांकि, खड़गपुर मंडल के खेमासुली स्टेशन पर 05.04.2023 को शुरू हुआ आंदोलन अभी भी जारी है.
वही दुसरी ओर खड़गपुर डिवीजन के खेमाशुली स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर अभी भी लोग बैठे हैं। इस कारण अभी तक रेल लाईन खाली नही किया गया हैं। इधऱ रेलवे के अधिकारी जल्द से जल्द आंदोलनकारी से वार्ता कर जाम हटाने में लगे है।
कुर्मियों को अनुसूची जनजाति का दर्जा देने व उन्हें संविधान की आठवी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर कुर्मियों ने दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के कुसतौर और खड़गपुर डिवीजन के खेमाशुली स्टेशन के रेलवे ट्रैक को जाम कर धरने इसके कारण हावड़ा-मुंबई और आद्रा- चांडिल-आसनसोल मार्ग पूरी तरह से प्रभावित है। आंदोलन के कारण पिछले चार दिनों में दक्षिण-पूर्व रेलवे 496 ट्रेनों को रद्द कर चुकी है। इसका सबसे ज्यादा झारखंड के टाटानगर के यात्रियों को भूगतना पड़ रहा हैं।
Comments are closed.