नई दिल्ली.
दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. आज देर शाम ED की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी. ईडी सूत्रों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ईडी अधिकारियों के सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे रहे थे. उधर हाई कोर्ट से राहत न मिलने पर अरविंद केजरीवाल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया गया है. ई-फाइलिंग के जरिए अर्जी दाखिल करते हुए जल्द सुनवाई की मांग की गई है.बता दें कि कानूनन गिरफ्तारी को हाई कोर्ट में चुनौती दी जाती है और जमानत के लिए निचली अदालत में अर्जी दी जाती है.ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के रुख पर सबकी नजर है.
दिल्ली हाई कोर्ट में ईडी ने दिखाए थे सबूत
—————
जानकारी के अनुसार ईडी ने हाई कोर्ट को बताया था कि किन सबूतों के आधार पर वो सी एम केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुला रहे हैं.उधर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि एक केजरीवाल को जेल में डालने पर 100केजरीवाल पैदा होंगे.
बता दें कि 6से 8की संख्या में ईडी के अधिकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर 10वां समन लेकर पहुंचे थे.एसीपी रैंक के कुछ अधिकारी और ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर ने केजरीवाल से 2घंटे तक पूछताछ की और फिर गिरफ्तार कर लिया.
Comments are closed.