नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने झाऱखंड सहित कई राज्यों में अपने प्रदेश अध्यक्ष बदल दिये हैं. बाबूलाल मरांडी को झारखंड भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावे तेलंगाना में किशन रेड्डी, पंजाब में सुनील जाखड़, आंध्र प्रदेश में डी पुरंदेश्वरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. देश में अगले साल लोकसभा चुनाव हैं. ऐसा माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ही ये फेरबदल किए गए हैं.
वही बाबूलाल मरांडी को झारखंड प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्हें लोग बधाई दे रहे हैं. वहीं बाबूलाल खेमे में भी खुशी की लहर है. बाबूलाल मरांडी झारखंड में भाजपा के कद्दावार नेता माने जाते हैं. वो राज्य के पहले मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने अपनी पार्टी का भारतीय जनता पार्टी में विलय करवा लिया था. गौरतलब है कि झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं. अभी एनडीए गठबंधन के पास 12 सीट हैं.

