कोशी सहित पूर्वोत्तर बिहार के लोगों को इससे मिलेगा लाभ
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
खगड़िया के राजग सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने गत दिनों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एक पत्र लिख कर कोसी मुख्यालय सहरसा में पासपोर्ट कार्यालय खुलने की मांग की है। सांसद ने पत्र में कहा है कि कोसी सहित पूर्वोत्तर बिहार के रहने वाले लोगो को पासपोर्ट बनाने के लिये अभी राजधानी पटना का चक्कर लगाना पड़ता है जिसकी वजह से काफी परेशानी होती है। अक्सर क्षेत्र के लोगों की मांग होती है कि अगर एक पासपोर्ट कार्यालय सहरसा मुख्यालय में खोल दी जाय तो कोशी प्रमंडल सहित पूर्वोत्तर बिहार के लोगों को काफी फायदा होगा। सांसद के इस पहल की कई लोगों ने सराहना की है।

