ब्रजेश भारती
सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
हमलावरों को लोगों ने पकड़ किया पुलिक के हवाले
सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन चौक के स्टैंड किरानी मो किसुक हसन उर्फ़ मुन्ना को शुक्रवार की दोपहर एक टेम्पू चालक अपने सहयोगी के साथ मिलकर चाकू से हमला कर बूरी तरह जख्मी कर दिया इसी बीच स्टेशन पर उपस्थित लोगो ने पहुच स्टैंड किरानी को बचाया और दो हमलावरों को पकड़ कर बख्तियारपुर पुलिस हवाले किया। स्टैंड किरानी मो मुन्ना पर हमला करने वाला सहरसा बटराहा निवासी सोनू कुमार एवं उनके चचेरा भाई राजेश चौधरी को पुलिस हिरासत में ले लिया है। सोनू कुमार खुद टेम्पु सहरसा से सिमरी बख्तियारपुर चलाता है। जवकि मारपीट करने वाले तीन अन्य सहयोगी भागने में सफल रहा। अगर स्टैंड किरानी को आसपास के लोगो ने नही बचाया होता जान भी जा सकती थी। स्टैंड किरानी मो मुन्ना ने बताया की तेज धार धार हथिया से एकाएक हमला कर दिया हम कुछ समझ ही नही पाये की तबातौर हमला शुरू कर दिया हमले में आँखे वाल वाल बची। थाना में स्टैंड किरानी के व्यान पर पुलिस करवाई कर रही है। जवकि पकड़ाए सोनू कुमार का कहना था की मेरे ही साथ स्टैंड किरानी मारपीट कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.