जमशेदपुर।
बोड़ाम प्रखंड के शुक्ला गांव एवं सुसुनी गांव में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के योजना जागरूकता कार्यक्रम के तहत कलाधाम के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक” आयुष्मान एक सहारा” का मंचन किया।नाटक के द्वारा ग्रामीणों को आयुष्मान भारत, जन स्वास्थ्य योजना के बारे में जानकारी दी गई। नाटक देखने के सैकड़ों लोगों मंचन स्थल पर उपस्थित हुए।
नाटक में शुरू सरदार, अंकित गोप, विष्णु गुरूवारी, लक्ष्मी और नेहाश्री की महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments are closed.