काली दास पाण्डेय
Entertainment News,
35 वर्षों से क्रियाशील रहते हुए बॉलीवुड में फिल्म प्रचारक व निर्माता के रूप में अपनी विशिष्ट छवि कायम कर चुके लखनऊ के मूल निवासी पुनीत खरे को प्रसिद्ध संगीतकार अनु मलिक, सांसद डॉक्टर बलिराम गायकवाड, एसीपी बाजीराव महाजन, गायिका दीपा नारायण झा, ऋतु पाठक, कॉमेडियन सुनील पाल, एहसान कुरेशी, गायक अभिनेता अरुण बख्शी, गीतकार सुधाकर शर्मा, अभिनेता अली खान, अनिल नागरथ, राज कुमार कनौजिया और ब्राइट एडवरटाइजिंग के सर्वे सर्वा योगेश लखानी की उपस्थिति में कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा पिछले दीनों ‘बॉलीवुड आईकॉनिक अवार्ड’ से नवाजा गया। डॉ कृष्णा चौहान द्वारा तृतीय बॉलीवुड आईकॉनिक अवार्ड समारोह का आयोजन जुहू मुंबई स्थित मेयर हॉल में किया गया था। अभिनेत्री पूनम झावर द्वारा निर्मित व राजेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आँच'(2003) के कार्यकारी निर्माता पुनीत खरे ने 2012 में फिल्म ‘अचानक-वन डे’ का निर्माण भी किया था। बॉलीवुड में नवोदित प्रतिभाओं को चांस देने में अग्रणी निर्माताओं की भीड़ में पुनीत खरे का नाम सर्वोपरि है। खासकर संघर्षरत नवोदित प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म प्रदान करने की दिशा में फ़िलवक्त पुनीत खरे ने उल्लेखनीय कदम उठा रखा है।
Comments are closed.