बोकारो – बोकारो प्रेस क्लब के भवन-निर्माण को ले पूजन सोल्लास संपन्न

129

उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं, कहा- प्रशासन साथ
====================
बोकारो। बोकारो में पत्रकारों की निबंधित संस्था बोकारो प्रेस क्लब के बहुप्रतीक्षित भवन निर्माण को लेकर मंगलवार को भूमि पूजन समारोह सोल्लास संपन्न हुआ। जिला प्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक आवास के समीप राष्ट्रीय उच्चपथ- 23 के किनारे बोकारो प्रेस क्लब की पहल पर आवंटित 25 डिसमिल जमीन पर उपायुक्त डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया के निर्देशानुसार उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों से जुड़े बोकारो जिले के लगभग छह दर्जन पत्रकार सहित बोकारो इस्पात संयंत्र एवं प्रशासनिक प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। पंडित योगेंद्र मिश्रा ने वेद ऋचाओं के बीच विधिवत भूमि-पूजन संपन्न कराया।

नकारात्मकता को नकार बढ़ें आगे : डीसी
भूमि-पूजन के पश्चात बोकारो प्रेस क्लब के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया से उनके आवास में मिलकर जमीन-आवंटन में जिला प्रशासन के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। पूजन का प्रसाद ग्रहण करने के बाद प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान उपायुक्त ने बोकारो प्रेस क्लब के भूमि-पूजन कार्यक्रम को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने पत्रकारों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला प्रशासन पत्रकारहित में तत्पर है। उन्होंने बोकारो प्रेस क्लब को प्रशासन की ओर से आगे भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सकारात्मक विचारों के साथ कार्य करने वालों को प्रशासन सदैव सहयोग करेगा। नकारात्मकता को सदैव नकारते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में बोकारो प्रेस क्लब के निदेशक मंडल संयोजक अशोक विश्वकर्मा, पूर्व संयोजक विकास चन्द्र महाराज, निदेशक विजय कुमार झा, अरविन्द शर्मा, पूर्व निदेशक अजय अश्क एवं अक्षय कुमार, क्लब के अध्यक्ष कृष्णा चौधरी, पूर्व अध्यक्ष शशांक शेखर, महासचिव आशीष सिन्हा, उपाध्यक्ष अरुण पाठक, विनोद ओझा, कोषाध्यक्ष पियूष कुमार राय, संगठन सचिव शशिकांत शर्मा, सचिव हेमन्त कुमार व सुशील कुमार सहित जय सिन्हा, सुरेन्द्र प्रसाद, विनय कुमार तिवारी, राममूर्ति प्रसाद, मृत्युंजय मिश्रा, राजेश कुमार, सत्या पॉल, अनिल चौधरी, मनोज शर्मा, धर्मनाथ कुमार, सुमन कुमार, कौस्तुभ मलयज, अजीत कुमार, दीपेंद्र प्रवंजन, अनिल चन्द्र, महावीर प्रसाद, दीनदयाल शर्मा, दीपक वर्मा, प्रदीप वर्मा, दीपक झा, नीरज कुमार, विजय आनंद आदि पत्रकारों के अलावा प्रो. श्रीकांत सिन्हा, अधिवक्ता रणजीत गिरि, बोकारो स्टील के जनसंपर्क पदाधिकारी अमित माथुर सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More