पुलिस के ऑपरेशन के दौरान ही नक्सलियों ने हमला बोल दिया, पुलिस भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दी
बोकारो// गोमिया के झुमरा पहाड़ की तराई में बसी चुटे पंचायत के रजबेडवा गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। बुधवार की सुबह पुलिस ने वहां सर्च ऑपरेशन चलाया था। पुलिस के ऑपरेशन के दौरान ही नक्सलियों ने हमला बोल दिया है। पुलिस भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। घटनास्थल गोमिया से कोई 32 किमी दूर है। चतरोचट्टी थाना की पुलिस के अलावा आसपास के थानाओं को भी वहां क्लोज किया गया है। एसडीपीओ आर राम कुमार सहित सीआरपीएफ के अधिकारी भी वहां पहुंच गए हैं।
Comments are closed.