बोकारो।
बोकारो डीआईजी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय में बोकारो पुलिस रिकार्ड रूम का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि रिकार्ड रूम के बन जाने से काफी सहूलियत होगी। अक्सर आईटीआई के तहत जो दस्तावेज मांगे जाते हैं, वह एक जगह नहीं होते, उन्हें ढूंढ कर भेजने में काफी समय लग जाता है। न्यायालय के कई मामलों की फाइले भी एक जगह एकत्रित नहीं थीं। इससे पुलिस विभाग को काम करने में काफी आसानी होगी। डीआईजी ने बताया कि इसमें 1990 के बाद से सभी दस्तावेज रखें गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए एसपी कार्तिक एस काफी दिनों से प्रयासरत थे। उनका काम सराहनीय है। मौके पर एसपी कार्तिक एस सहित कई पुलिस वरीय पदाधिकारी रहे मौजूद थे।
Comments are closed.