JAMSHEDPUR।
चार दिन पहले छुट्टी से लौटा 100 डायल में पदस्थापित पुलिस कॉस्टेबल रामविलास पासवान का शव आज सुबह साकची थाना स्थित PCR के पीछे पुलिस मेंस कैटिन के समीप बरामद किया गया है। वही कुआ में पुलिस जवान का शव पाए जाने की सुचना के बाद से पुरा पुलिस महकमा में सनसनी फैल गया है।वही कागजी प्रक्रिया के बाद जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया गया है।
जानकारी अनुसार आज सुबह जब वहा पर कुछ पुलिस कर्मी नहाने गए तो देखा कि कुआ में शव है। उसके बाद शव को निकाला गया। शव की पहचान 100 डाय़ल में पदस्थापित रामविलास पासवान के रुप में की गई । वह मुल रुप से हजारीबाग का रहने वाला था। घटना की जानकारी परिवार के लोगो को दे दी गई ।
वही घटना की जानकारी देते हुए डी एस पी ( सी सी आर ) अनिमेष गुप्ता ने कहा कि सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि कुआ में किसी व्यक्ति का शव हैं। उसी सुचना पर पुलिस वहां पहुंच कर शव को निकाला गया तो शव की पहचान रामविलास पासवान के रुप में की गई । वह 100 डायल में पदस्थापित था। चार दिन पहले ही घर से लौटा था। पुलिस सभी दृष्टिकोण से जांच कर रही है। प्रथम दृष्टिकोण सें यह आत्महत्या के रुप में देखा जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Comments are closed.