जमशेदपुर।*23 नवंबर शनिवार को 29वा रक्तदान शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक धातकीडीह मे आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर की ओर से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया है l काफी संख्या में रक्तदाता इस रक्तदान शिविर में भाग लेंगे , जो भी रक्तदाता इस शिविर में रक्त दान करते हैं उन्हें पौधा देकर सम्मानित किया जाता है काफी संख्या में रक्तदाता इस रक्तदान शिविर में भाग लेंगे तथा जमशेदपुर की जनता से अपील की जाती है कि इस रक्तदान शिविर में भाग ले, रक्तदान महादान होता है रक्तदान कर पुण्य के भागी बने इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए ज्ञान प्रसाद, तात्विक डॉक्टर आशु, भक्ति प्रधान योगेश जी, समीर सरकार, देवव्रत दत्ता ,नीलकंठ दत्ता, धीरज, देवराज , सुधीर सिंह एवं सुनील आनंद प्रयास कर रहे हैं
Comments are closed.