जमशेदपुर। समाजिक संस्था एक नई उड़ान के द्वारा जमशेदपुर स्थित ब्लड बैंक में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाज्ञ जिसमें 65 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया। मौके पर अतिथि के तौर पर सरोज एकेडमी के संचालक सरोज कुमार, ड्रीम टच ग्लोबल के निदेशक धीरज कुमार साहू और युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू उपस्थित होकर रक्तदाताओं को हौसला आफजाई किया। अतिथियों ने संस्था के द्धारा किये जा रहे कार्यो की बहुत ही प्रशंसा की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। शिविर को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष सुमन पांडे, सचिव प्रवीण कुमार, मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल, सरोज, सुमेध, अश्वनी, सनी, अंकिता और विशाल कुमार आदि ने योगदान दिया।
Comments are closed.