जमशेदपुर।24 नवंबर को रक्तदान शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक धातकीडीह मे आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर की ओर से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तकआयोजित किया गया है जो भी रक्तदाता इस शिविर में रक्त दान करेंगे उन्हें औषधीय पौधा पर्यावरण के प्रति भावना को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाएगा इन औषधि पौधों में आंवला ,अमृता गिलोय , तुलसी का पौधा तथा अन्य तरह के पौधे भी दिए जाएंगे इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए राकेश कुमार रमेश सिंह देवव्रत समीर सरकार सुनील आनंद तथा अन्य लोग भी सहयोग कर रहे हैं
Comments are closed.