जमशेदपुर।
मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी अजय कुमार रजक द्वारा आज सीटीसी स्वासपुर कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सीएचओ को जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में सभी कार्यों का निष्पादन ससमय करने एवं आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों की जांच तथा जांच रिपोर्ट ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार से कोई परेशानी होती है तो तत्काल प्रखंड कन्ट्रोल रूम में संपर्क करके जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे। उक्त परेशानी को 24 घंटों के अन्दर प्रखंड कार्यालय से निष्पादन किया जाएगा। मौके पर उपस्थित कॅम्प्यूटर ऑपरेटर को सभी आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों का डाटा संधारित करने का निदेश दिया गया। इसके साथ आइसोलेशन सेंटर में साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया गया तथा लोगों को ससमय उचित पोषाहार मिले इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Comments are closed.