बेबाक: व्यंग्यपूर्ण बुधवार—जमशेदपुर में अब कोई समस्या नहीं, इसलिए भाजपा हिंदुत्व और कांग्रेस अश्लील वीडियो चैट पर मंत्री को बचाने में जुटी

458

 

अन्नी अमृता.

जमशेदपुर में अब कोई समस्या नहीं बची है.जहां सालों तक टिस्को और गैर टिस्को क्षेत्रों के बीच एक खाई नजर आती थी वहीं अब खाई पाट ली गई है…गैर टिस्को क्षेत्र के सभी इलाकों में टिस्को इलाके की तरह ही जुस्को की बिजली पानी की सुविधा हासिल हो गई है.यहां तक कि गैर टिस्को इलाके अब टिस्को इलाके की तरह चौडी और साफ सुथरी सडकों के जाल से ओत प्रोत हो गए हैं.आप सोच रहे होंगे कि ये मैं क्या बोल रही हूं..मगर यह सच है क्योंकि अब यहां कोई मुद्दा नहीं बचा….अब एयरपोर्ट भी कोई मुद्दा नहीं है….यहां सारी समस्याएं सुलझ गईं हैं…देखा नहीं आपलोगों ने जमशेदपुर के नेता कहां व्यस्त हैं? भारतीय जनता पार्टी ने रामनवमी के समय से उग्र हिंदुत्व का झंडा उठा रखा है जो अब तक बरकरार है.ये अलग बात है कि हिंदुत्व के नाम पर एकता का दावा करते करते खंड खंड में बंटी भारतीय जनता पार्टी के दर्शन जनता लगातार कर रही है…अब भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व के मुद्दे पर टुकडों में बंटी चाहे दिख जाए पर गलती से भी इसके नेता जनता के मुद्दों को लेकर नहीं दिखते….यकीं न हो तो डीसी ऑफिस या एसएसपी कार्यालय घूम आईए…..पहले जब भाजपा की सरकार थी तब एक विपक्ष के भी रोल में खुद जिला भाजपा नजर आती थी जब विभिन्न जन मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मुखर रहते थे.अब जमशेदपुर में कोई समस्या रही कहां ? इसलिए भाजपा अब तन मन और धन से हिंदुत्व बचाने में जुटी है…

अब कांग्रेसियों को क्या कहा जाए…ये भी क्या करें….जमशेदपुर में अब कोई मुद्दा रहा नहीं तब ये भी तन मन और धन से अश्लील वीडियो चैट मामले में फंसे अपने नेता सह मंत्री बन्ना गुप्ता को बचाने में लगे हुए हैं..कभी खुद ही जज बनकर फैसला सुना रहे हैं …तो कभी विधायक सरयू राय की ओर से आयोजित होने वाले रामार्चा पूजा के आयोजन में सरयू राय के बगल में बैठनेवाली महिला पर रिसर्च कर रहे हैं..

आखिर ये नेता करें तो क्या करें…अब जमशेदपुर में न फ्लाई ओवर की समस्या है न एयरपोर्ट का मुद्दा बचा और न ही गैर टिस्को इलाके में नागरिक सुविधाओं की कोई समस्या ही रह गई……

अच्छी बात है….भाजपा जी जपते रहिए माला हिंदुत्व की और कांग्रेस जी आप भी अपने मंत्री का बचाव करते रहिए(मंत्री तो खुद सक्षम हैं उनका क्या बचाव करना.)…..जनता की समस्याओं से किसी को क्या मतलब?

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More