जमशेदपुर – DDC ने मतदाता जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

▪️रथ के माध्यम से पंचायत एवं ग्राम स्तर तक मतदाताओं को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 को लेकर किया जाएगा जागरूक

201

जमशेदपुर।

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 को लेकर जिले के सभी बूथों पर प्रथम चरण में मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर दो दिवसीय शिविर 28 एवं 29 नवम्बर को आयोजित की गई है। वहीं दूसरे चरण का दो दिवसीय शिविर 5 एवं 6 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में DDC परमेश्वर भगत व जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानू राम नाग द्वारा समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं त्रुटिरहित मतदाता पहचान पत्र बनाने को लेकर दो चरणों में चार दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 कार्यक्रम को लेकर जागरूक किया जाएगा जिससे वे अपने निकटतम बूथ पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का उद्देश्य है 1 JAN 2021 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम जोड़ना है ताकि एक भी मतदाता छूटे नहीं। उन्होंने जिलावासियों से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत आगामी 5 एवं 6 दिसंबर को मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर अपना नाम जोड़ने या नाम में किसी प्रकार की त्रृटि हो तो उसे सुधारवाने की अपील की। मतदाता सूची संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण-2021 के तहत 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिलास्तरीय अभियान का संचालन जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More