जमशेदपुर।
सोनारी के झाबरी बस्ती स्थित सामुदायिक भवन में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के मंडल अध्यक्ष, कोर कमेटी के सदस्य और शक्ति केंद्र के प्रभारी, संयोजक तथा सह संयोजक की बैठक विधानसभा के संयोजक मुकुल मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक का आयोजन प्रदेश संगठन के द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया था। बैठक में विशेष रूप से झररखंड सरकार के मंत्री सरयू राय तथा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कार्यक्रम प्रभारी मिथिलेश सिंह यादव और कोल्हान के सदस्यता प्रभारी नंद जी प्रसाद उपस्थित थे। बैठक में संगठन से संबंधित कई विषयों पर चर्चा हुई। प्रदेश संगठन द्वारा दिए गए भावी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गयी साथ ही विगत दिनों किये गये सदस्यता अभियान एवं पदयात्रा की समीक्षा भी की गयी तथा इस संबंध में कई जानकारियों को साझा किया गया। बैठक में मंत्री सरयू राय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रत्येक मंडल में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने तथा संगठन हित में मजबूती से कार्य करने संबंधी विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विशेष तौर पर सभी मंडलों में मंडल अध्यक्षों से आह्वान किया कि 27 तारीख के बाद और जनवरी के प्रथम सप्ताह में सभी मंडलों में सभी स्तर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलायी जाय। उन्होंने बताया कि उस बैठक में वे स्वयं उपस्थित होंगे तथा कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने के उपायों की चर्चा करेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, कोर कमिटी के सदस्य अजय श्रीवास्तव, राकेश सिंह, गोपाल जायसवाल, मंडल अध्यक्ष चुन्नु भूमिज, दीपु सिंह, सुर रंजन राय, उमा शंकर सिंह, राजेश साव, अमरेन्द्र पासवान, मंडल के महामंत्री प्रदीप सिंह, बुद्धेश्वर कर्मकार, मनीष पाण्डेय, के पी सिंह, संजय तिवारी, विवेक पाण्डेय, संजय सिंह, कन्हैया ओझा, पवन राय, प्रवीण सिंह समेत सैकड़ों की संध्या में भवन प्रभारी तथा भवन सह प्रभारी उपस्थित थे।
Comments are closed.