संवाददाता.जमशेदपुर,30 अप्रैल
कदमा भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ अरविन्द महतो, प्रेम कुमार, पप्पू गुप्ता, राजू सिंह आदि ने मेरीन ड्राइव के बस्तियों में जाकर लोगों से मुलाकात कर आश्वासन दिया की बिना मुआवजा दिए उनके घरों को हाथ नही लगाने दिया जायेगा। उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि बिना पुनर्वास तथा मुआवजा किसी घर को हाथ नहीं लगाये।
राकेश सिंह ने कहा की यदि प्रशासन को पुनर्वास के लिए जगह नहीं मिल रही है तो बन्ना गुप्ता के अवैध कब्ज़ा हटा कर फ़ूड प्लाजा में लोगो को जगह दिया जाय। गरीब के साथ अलग और विधायक / सांसद के लिए अलग कानून नहीं लगाया जाय। जिन लोगों का मकान रामजनमनगर में तोडा गया था बन्ना गुप्ता के इशारे पर उनके एवज में फ़ूड प्लाजा दिया गया है विधायक को, उन्हें फ़ूड प्लाजा में जमीं दे टाटा स्टील अन्यथा भाजपा उन्हें खुद आवंटित कर देगी।
