जमशेदपुर।
किरण क्रियेशन द्वारा बाराद्वारी स्थित होटल गंगा रीजेंसी में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार को किया। भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने विधिवत प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। किरण क्रियेशन द्वारा लगाई गयी इस प्रदर्शनी में जयपूरी, लखनवी कपड़ों के अलावा जैवलरी, बेड शीट, जूती, पापड़, राखी समेत आईआईएफटी के स्टॉल लगाए गए हैं। प्रदर्शनी 19 जुलाई तक चलेगी। इस एक्जीविशन का संचालन किरन साव द्वारा की गई है। सुबह 10: 30 से देर शाम 8:30 बजे तक लोगों के लिए एक्सिबिशन खुली रहेगी।
Comments are closed.