BJP अध्यक्ष की पीसी, हेहल में जमीन कब्जे की न्यायिक जांच की मांग

515
AD POST

RANCHI: हेहल में खाता संख्या 119 पर अवैध कब्जे की कोशिश और धारा 144 के बावजूद बाउंड्री वॉल बना लेने की खबरें लगातार.इन में आने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि सत्ता शीर्ष पर बैठे हुए कुछ लोगों के द्वारा इसे अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बीजेपी इसमें संलिप्त लोगों के नाम को भी उजागर करेगी. उन्होंने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराते हुए सरकार से दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.

केवल ट्रांसफर-पोस्टिंग और जमीन दलाली का काम हो रहा

AD POST

दीपक प्रकाश ने कहा कि ये सरकार बिचौलियों की सरकार है और राज्य में केवल ट्रांसफर-पोस्टिंग और जमीन दलाली का काम हो रहा है. सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों के इशारे पर कटहल मोड़ के हेहल में 1983 में रजिस्टर्ड कैलाश पुरी कॉपरेरटिव सोसायटी, जो की एक गृह निर्माण समिती है, की 12 एकड़ जमीन के अलावा आसपास की करीब 120 एकड़ जमीन पर सत्ता पर काबिज लोगों के संरक्षण प्राप्त दलालों और की गिद्ध दृष्टि है और इसमें सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों का वरदहस्त प्राप्त है. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इसमें पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौन हैं. सीओ से लेकर एसडीओ और डीसी तक लाचार नजर आ रहे हैं. इस मामले में कमिश्नर का भी आदेश आया था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूरी व्यवस्था इस मामले में पंगु बनी हुई है.

दीपक प्रकाश ने कहा कि इस मामले में सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो बीजेपी खामोश नहीं रहेगी और अगर इस सरकार में थोड़ी सी भी नैतिकता बाकी है तो इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराये. दीपक प्रकाश ने कहा कि वह इस मामले में आगे भी दस्तावेज के साथ सफेदपोशों के नाम उजागर करेंगे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More