श्रीनगर।कश्मीर घाटी में आतंकवादी लगातार बीजेपी नेताओं को निशाना बना रहे हैं। गुरुवार रात कुलगाम में आतंकियों ने तीन बीजेपी नेताओं की गोलीमार कर हत्या कर दी। घटना में मारे गए नेताओं में भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन, उनके साथ कार्यकर्ता उमर राशिद बेग और उमर रमजान हाजम शामिल हैं। हमले के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। पुलिस और सेना ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है।
बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन अपने दो साथियों उमर रमजान और हारून बेग के साथ घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में वाईके पोरा इलाके में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। तीनों लहुलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़े। आतंकी मौका पाकर भागने में सफल रहे। अचानक गोलीबारी की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी नेताओं को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।
Comments are closed.