जमशेदपुर।भारतीय जनता पार्टी के लाभार्थी संयोजकों की जमशेदपुर लोकसभा स्तरीय एक बैठक का आयोजन लोकसभा के लाभार्थी संयोजक हलधर नारायण साह के अध्यछता में साकची स्थित जिला कार्यालय में संपन्न हुआ ।बैठक में निर्णय लिया गया कि बूथ स्तर पर लाभार्थियों से मंडल के संयोजक एवम बूथ संयोजकों के द्वारा संपर्क किया जाएगा ।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में लोकसभा के ग्रामीण जिला के लाभार्थी संयोजकों की बैठक की जाएगी ।आज के बैठक में पूर्वी,पश्चमी,पोटका एवम जुगसलाई के विधानसभा लाभाथीॅ संयोजक , सह संयोजक साथ ही युवा मोर्चा के जिला संयोजक,सह-संयोजक ने भाग लिया । बैठक को भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार,जमशेदपुर लोकसभा के लाभार्थी संयोजक श्री हलधर नारायण साह, सांसद प्रतिनिधि श्री संजीव कुमार,जमशेदपुर लोकसभा के लाभार्थी सह-संयोजक श्रीमती बारी मुर्मू ,भाजयुमो के जिला अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह राजा,भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यछ श्रीमती नीरू सिंह ने संबोधित किया ।बैठक में मुख्यरूप से पुष्पा तिर्की,विकास सिंह,मुकेश शर्मा,पुष्पेंद्र सिंह,मधु नायक,सीता सिंह, शरत सिंह सरदार,अरुण कुमार सिंह,रेखा रानी महतो,विकास प्रसाद आदि उपस्थित थे ।
