कोडरमा.
प्रखंड के डोमचांच दक्षिणी पंचायत प्रांगण में विकास पर्व के संदर्भ मेंएक आम सभा कार्यक्रम का आयोजन डोमचांच भाजपा मंडल के विनय कुमार मोदी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कार्यक्रम का संचालन शिवलाल सिंह ने किया कार्यक्रम का शुभारम वंदे मातरम गाकर सामूहिक रूप से किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री रणधीर सिंह रहे मंत्री महोदय ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में सवा तीन करोड़ जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए हमारी सरकार दिन रात मेहनत कर रही है, उन्होंने पिछले के सरकारों को जमकर कोसा और कहा कि पूर्व की गठबंधन सरकारों ने हमारे झारखंड को विकास के क्षेत्र में कई वर्षों से पीछे धकेलने का काम किया है और कोडरमा के पूर्व विधायिका पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विकास कार्यों मे सिर्फ बाधा पहुंचाने का काम किया और घोटाले उसे जनता को रूबरू कराया झारखंड में खनिजों से लबरेज है जनता को बधाई देते हुए कहा कि हमारी स्थाई सरकार को मजबूत आधार दिया तथा हमारा झारखंड अभी किसी बीमारीग्रस्त शरीर की तरह जो सभी तरह के बीमारियों से ग्रसित है इसलिए एक-एक बीमारी को ठीक करने में समय तो लगेगा फिर भी हम लोग हमेशा तत्पर हैं सरकारी शिक्षकों की बहाली संख्या 18 हजार होने वाली है, उन्होने बताया एक साल के भीतर हमारी सरकार झारखंड में सभी रिक्त पद पर भर लिए जायेंगे हर पंचायत स्तर पर मुखिया को विकास राशि 30 लाख था जो हमारी सरकार ने 70 लाख देने का प्रदान किया ! 2018 तक झारखंड का एक भी घर बिजली से वंचित नहीं रहेगा, कांग्रेसियों के 60 सालों के शासनकाल को घोटालों एवं दमनकारी शासन बताया किसानो के बारे में उन्होंने बताया कि उनके खेत एवं घर तक हर संभव प्रयासो द्वारा बिजली पहुंचाएंगे ! किसानों को खुद अपने जमीनों पर खुद के द्वारा तालाब निर्माण करने का वादा करते हुए कहा कि मनरेगा से तालाब का निर्माण नहीं होगा और विधवा मां बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो-दो गाय देने की बात कही और उज्जवला योजना गैस कनेक्शन के तहत गरीब बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कन्नेशन दिया जा रहा है 15 दिनों के अंदर कोडरमा में धान क्रय केंद्र खोला जाएगा और भविष्य में चावल बाहर से नहीं खरीद कर किसानों से धान खरीद कर अपने ही क्षेत्र में चावल उत्पादन को प्राथमिकता के साथ-साथ रोजगार के अवसर को बढ़ाया जाएगा अतः उनके उन्होंने कहा कि किसानो के लिए सिंगल विंडो सेंटर को 100 प्रखंडों में खोला गया है और बचे हुये प्रखंडों में भी जल्द ही आने वाले समय में अगले वित्तीय वर्ष मे खोला जाएगा जिसमें किसानों को हर संभव जानकारी उपलब्ध हो पाएगी अपने सभी कार्यकर्ता सक्रियता के साथ-साथ जनता से हर तरह के मधुर संबंध स्थापित करने की बात कही मौके पर रमेश सिंह परिमल सिंह महेंद्र वर्मा वीरेन्द्र सिंह राजेश सिंह गोपाल सिंह बसंत मेहता सरिता देवी के पी चौधरी सुनील सिन्हा रामी मेहता शिव लाल सिंह अर्जुन सिंह मुकेश कुमार रजक गीता पाण्डेय कामिनी देवी रौशन कुमार सिन्हा जूही दास राजेश कुमार मोदी सुरेश विश्वकर्मा भरत नारायण मेहता एवं सैकड़ो लोग मौजूद थे !
