हजारीबाग : शहर के कटकमसांडी चतरा रोड पर अजीबो-गरीब आकृति देखा गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. कोई इसे एलियन बता रहा है, तो कोई भूत बता रहा है. छड़वा डैम पुल पर यह आकृति दिखी है. आकृति सामने आने के बाद लोगों के बीच सोशल साइट पर जंग छिड़ गयी है कि यह एलियन है या इंसान और फिर भूत? फिलहाल यह वीडियो हजारीबाग में चर्चा का विषय बन गया है.
हजारीबाग छड़वा डैम पुल पर अजीबो-गरीब आकृति देखा गया है. एक युवक ने अपने मोबाइल से इसे शूट किया है. यह वीडियो हजारीबाग में धीरे-धीरे वायरल होते जा रहा है. रात होने के कारण वीडियो में स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन ‘BJNN’ इस वीडियो की कहीं से भी पुष्टि नहीं करता है. फैक्ट चेक में यह बात खुद निकल कर आ जाएगी.
Comments are closed.