गुरुवार 22 जून 2017
——————–,,
तिथि – त्र्योदशी – दिन – 03: 33 तक पक्ष- कृष्ण – मास – आषाढ
,विक्रम सँवत्- 2074,शक् सँवत – 1939 हिजरी तारीख- 26 , दिन – गुरूवार ,महिना – रमजान ,वर्ष- 1438, , बगँला सँक्राति मास – मिथुन / आषाढ – तारीख- 7 , बँगाब्द – 1424 / —————————————–
सूर्योदय कालीन नक्षत्रादि
नक्षत्र – कृतिका – दिन – 10 : 45 तक
योग-धृति ,
****************************
राहुकाल – दोपहर 1 :05 से 3 : 05 तक ,
.—————————————-
दिशाशूल -(गुरुवार)
दक्षिण ,अग्नि कोण की तरफ यात्रा करना हो तो जीरा / इलाइची की वस्तु खाकर जाऐँ ,
——————–
पर्व -त्त्यौहार-
———————-
मेष —- काम मे उन्नति , रोजगार के अवसर मिलेगा , मन मे उत्साह और उँमग बना रहेगा ,
वृष – -नया कामो की प्रगति , शुभ सूचनाए मिलेगी ,अदद लाभ के सँयोग है ,
मिथुन – परिजनो की चिन्ता , अपनो के प्रति खर्च वढेगा , कोई आने वाला है , गरीब को कपडा दान करे
कर्क – पुरी तरह सावधानी वरते , आरोप पत्यारोप से सावधान , धोखा हो सकता है ,
सिह – आर्थिक उन्नति , रोजगार के साधन बढेगे , प्र॔म सम्बन्ध की प्रगति होगी ,
कन्या —- शरीर पीडा , उल मेष – सरलता पुर्वक सफलता मिलेगी , घर गृहस्थी मे उन्नति होगी, योजना को मुर्तरूप देगेँ,
तुला – अकारण उलझन , लाभ के अवसर मिलेगे ,मित्रो को सहयोग करगे ,सँघर्ष दिखेगा,
वृश्चिक – प्रतियोगिता एँव परीक्षाओ मे उन्नति , रासायनिक पदार्थो से लाभ, गृहनियो को उपहार मिलेगा ,
धनु- नये आफर मिलेगे , परिजनो से सहयोग मिलेगा, जनता मे आपके प्रति विश्वास जगेगा,
मकर — उन्नति के अवसर मिलेगे अनुकूल समय का लाभ मिलेगा , यश पद मिलने वाली है ,
कुम्भ —परिजनो को मदद करेगे , भाग दोड बढेगी , शरीर पीडा की सँमम्भवना है , बडी खरीदारी होगी ,
मीन —- काम मे उन्नति , रोजगार के अवसर मिलेगा , मन मे उत्साह होगा ,
Comments are closed.