जमशेदपुर।
बिष्टुपुर पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में दो माहिलाओ को गिऱफ्तार किया है। दोनो की गिरफ्तारी गुप्त सुचना के आधार पर की गई है। दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस सबंध में बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली है कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास स्थित टी आर टाईप क्वाटर के पास दो महिला गांजा बेच रही है। उसी सुचना पर पुलिस ने छापामारी कर दोनो माहिलाओ को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई माहिला रागिनी मुखी के पास 85 पुड़िया जिसका वजन 286ग्राम और साथ में तीन सौ रुपए और दुसरी माहिला जमुमना मुखी के पास से 59 पुड़िया जिसका वजन 170 ग्राम और साथ मे 510 रुपए भी बरामद किए गए है। दोनो माहिलाओ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Comments are closed.