जमशेदपुर। नारी रत्न राजेश्वरी जी मोदी राज दीदी की पावन वाणी में ‘‘यूॅ करें भाग्य का निर्माण‘‘ का आयोजन बिष्टुपुर तुलसी भवन में 24 मार्च मंगलवार को सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक होने जा रहा हैं। नारायण रेकी सत्संग परिवार जमशेदपुर द्धारा आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिसे सफल बनाने में अग्रवाल समाज फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रवण मित्तल एवं जेसीआई पहचान की अध्यक्ष कविता धुत का भी पूरा सहयोग संस्था की महिलाओं को मिल रहा हैं। यह जानकारी बुधवार को नारायण रेकी सत्संग परिवार की प्रीति अग्रवाल, ममता मुरारका एवं कविता अग्रवाल ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रवेश पत्र के माध्यम से ही प्रवेश मिलेगा। पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश पत्र का वितरण जारी कर दिया गया हैं। प्रवेश पत्र के लिए इस नंबर 9470358802, 9430739213, 9234353745, 9470128088 एवं 8298008411 पर संपर्क कर सकते हैं।
Comments are closed.