जमशेदपुऱ।जिला पुलिस ने मंगलवार को वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने जितने भी सदस्य हैं सभी नाबालिक है और मौज मस्ती के लिए सभी के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था। पकड़े गए चोरों के पास से शहर के अलग-अलग जगह से चोरी की गई 12 वाहन भी बरामद किए गए हैं। इस संबंध में जिले के एस एस पी अनूप बिरथरे ने बताया कि 21 फरवरी की रात साकची के काशीडीह लाइन नंबर 9 के रहने वाले राजकुमार प्रसाद के घर के सामने से स्कूटी की चोरी हो गई थी। इस संबंध में राजकुमार प्रसाद के द्वारा अज्ञात के खिलाफ साकची थाना में मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद में साकची पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए संदेश आधार पर पांच नाबालिक चोर को हिरासत में लिया। पूछताछ पर सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उनकी निशानदेही पर चोरी के 12 गाड़ी बरामद किए गए। पूछताछ में इन लोगों ने पुलिस को बताया कि यह लोग मौज मस्ती के लिए गाड़ी की चोरी करते थे । एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी नशे का सेवन करते हैं उसी तरह की घटना को अंजाम देते हैं।
Comments are closed.