
बिहार के नालंदा जिले में सरमेरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में शुक्रवार को पुराने विवाद को लेकर बदमाशो ने एक किसान की गोली मार कर हत्या कर शव को कुंए में फेंकने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते फरार हो गए। किसान का नाम मोहन सिंह बताया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही कैरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। कारवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर बदमाश ने इस घटना को अंजाम दिया। बता दे आरोपि की गिरफतारी अभी तक नहीं हुई है।