बिहार के पूर्व CM लालू प्रसाद यादव के सबसे बड़े भाई महावीर राय का गुरुवार को पटना के IGIMS में निधन हो गया है। वह 80 वर्ष के थे और कई वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे। डॉक्टरों का कहना है कि गुरुवार को शाम 5 बजे हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है। मौत की सूचना पर तत्काल उनके भतीजे तेजस्वी यादव अस्पताल पहुंचे और शव को वाहन से लेकर घर गए।
बता दे इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल का कहना है कि लालू यादव के बड़े भाई महावीर राय कई साल से हृदय रोग और कैंसर से पीड़ित थे। कुछ माह से उनकी किडनी भी फेल हो गई थी। वह हाल के दिनों में दो बार इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हो चुके थे। गुरुवार को दो बजे उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद बेटे नागेंद्र ने उन्हें ढाई बजे IGIMS में भर्ती कराया। शाम लगभग साढ़े 5 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर तेजस्वी यादव अस्पताल पहुंच गए और शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए।
चाचा महावीर राय के निधन पर तेजस्वी यादव समेत पूरा लालू परिवार शोक में है। तेजस्वी ने कहा कि वे मेरे प्यारे चाचा थे। उनका प्यार हमें और हमारे पूरे परिवार को मिलता रहा था। हमलोगों का बचपन उनके साथ गुज़रा था। उनके निधन से हमारा पूरा परिवार शोकाकुल एवम मर्माहत है। इश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आदि नेताओं ने भी महावीर राय के निधन पर शोक जताते हुए आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
Comments are closed.