“कहने को तो बदल गया है हमरा समाज पर सोच अभी भी वही छोटी है कहने को तो ख़त्म हो गया था दहेज प्रथा फिर क्यों दहेज के कारण हर बार मारती है बेटियां।”
जहानाबाद
दहेज के कारण आज फिर एक विवाहिता ने मौत का घाट चुना। यह घटना जहानाबाद जिले के टेहटा ओपी क्षेत्र के सरेन गांव से, जहां दहेज को लेकर एक विवाहिता की ससुराल वालों ने हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में विवाहिता के पिता ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2017 में अपनी पुत्री की शादी टेहटा ओपी क्षेत्र के रहने वाले महेश यादव से हिन्दू रीति-रिवाज के साथ किया था। लेकिन शादी के कुछ महीने बाद से ही पैसे के रूप में दहेज की मांग की जा रही थी। मांग पूरी नही करने पर ससुराल वाले विवाहिता को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।
इसी क्रम में बुधवार की शाम विवाहिता की हत्या कर दी गई और घटना साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन गांव के लोगो द्वारा महिला के मायके वालों को इस बात की सूचना दी गई। जिसके बाद लड़की के पिता और परिजन मौके पर पहुंच घटना की सूचना पुलिस को दिया। जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) और टेहटा ओपी पुलिस मौके पर पहुंच जलाए जा रहे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश में जुट गई है। हालांकि पुलिस के आने की सूचना के बाद ससुराल वाले मौके से फरार गए। वहीं इस संबंध में लड़की के पिता के बयान पर विवाहिता के पति समेत ससुराल वाले के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियो की खोजबीन शुरू कर दी गई है।
Comments are closed.