किशनगंज थाना क्षेत्र के सलाम कॉलोनी में सुबह सिलिंडर फटने की वजह से आग लग गई जिसमे एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गयी। बताया जाता है कि आग से जलकर गृह स्वामी नूर बाबु के चार बच्चे की मौत हो गयी, जिसमें दो लड़का और दो लड़की शामिल है ।
जबकि उसकी पत्नी आग से झुलस गयी है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बम जैसा जोरदार धमाका हुआ था और आवाज सुनकर जब तक लोग इकट्ठा होते तब तक पूरा घर में आग लग गई थी।
आस पास के लोगो ने मौके पर पहुचकर फायर ब्रिगेड की टीम को सुचना दिया। जिसके बाद ही फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं आग लगने से आस पास के चार घर जलकर राख हो गए।
मरनेवालो में बड़ी लड़की आठ वर्षीय तोहफा ,दूसरी लड़की बबली छह वर्ष ,चार वर्षीय रहमत और सबसे छोटा दो वर्षीय शाहिद शामिल है ..आग लगने की कारणों का पता नहीं चल पाया है ..वही मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच में जुट गयी है ।
Comments are closed.