Bihar Road Accident: सासाराम के पास कंटेनर में स्कार्पियों ने मारी टक्कर , भीषण हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, 5 गंभीर घायल
बिहार।
सासाराम में भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर घायल है। हादसा शिवसागर थाना इलाके में नेशनल हाइवे नंबर 2 पर बुधवार अलसुबह करीब 3 बजे हुआ। एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार हाइवे पर खड़े कंटेनर में घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग फंस गए। बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक रांची से आ रही स्कॉर्पियो ने खड़ी कंटेनर में टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक चेनारी थाना क्षेत्र के तेलारी के नजदीक खूदु गांव के मुल निवासी बताए जा रहे हैं। दुर्घटना शिवसागर थाना क्षेत्र के पखनारी के आगे टेकारी पेट्रोल के नजदीक हुई। हादसे का समय अहले सुबह तीन बजे बताया जा रहा है। एनएचएआई की एंबुलेंस की मदद से घायलों एवं शवों को सदर अस्पताल सासाराम लाया गया। हादसे में मारे गए 4 लोगों की पहचान हो गई है, जबकि अन्य तीन की पहचान की कोशिश की जा रही है। मरने वालों में राजमति देवी (50), आदित्य कुमार (12), रानी प्रेमलता (35), रविनंदन कुमार (30) शामिल हैं। इसके अलावा 5 और 16 साल के दो बच्चे एवं एक अन्य शख्स भी है।
Comments are closed.