Bihar Rajya Sabha Election:जदयू ने झारखंड के खीरू महतो को बनाया बिहार से प्रत्याशी

आरसीपी सिंह को नहीं मिला राज्यसभा का टिकट

275

पटना।

झारखंड के जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतों को  बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए जदयू ने अपना उम्‍मीदवार बनाया है। केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का पत्ता काटकर खीरू महतो को जदयू से राज्‍यसभा का टिकट मिला है। मालूम हो कि खीरू महतो का जदयू से पुराना नाता है। पांच दिन पहले ही खीरु महतो ने पटना जाकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री श्रवण कुमार आदि से मुलाकात की थी।

अगले महीने पी एम आएंगे बिहार. विधानसभा अध्यक्ष ने की हाई लेवल बैंठक

जनता दल यूनाइडेट (जदयू) झारखंड के खीरू महतो को बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। पूर्व विधायक को लगातार पार्टी से जुड़े रहने का इनाम मिला है। पार्टी ने इन्हें हाल ही में झारखंड में दोबारा प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी सौंपी है। खीरू महतो वर्ष 2005 में मांडू विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। हालांकि लगातार चुनाव लड़ने के बाद भी इसके बाद इन्हें विधानसभा में जाने का दोबारा अवसर नहीं मिला पाया था। राज्यसभा चुनाव में खीरू महतो को बिहार से टिकट देने के पार्टी के निर्णय ने सभी को चौंकाया है। इससे पहले, वहां केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह को ही तीसरे बार राज्यसभा भेजने की बात सामने आ रही थी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More