Indian Railways Irctc : बिहार के पटना से दरभंगा, जयनगर, बरौनी,मुजफ्फपुर और सहरसा जाने वाले यात्रियों को इस सप्ताह होगी परेशानी, पटना –जयनगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द
पाटलिपुत्र और पहलेजा घाट स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य शुरु
रेल समाचार।
बिहार के पटना से दरभंगा, जयनगर, बरौनी,मुजफ्फपुर और सहरसा जाने वाले यात्रियों को इस सप्ताह परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि पूर्व मध्य रेलवे के पाटलिपुत्र और पहलेजा घाट स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग हेतु दिनांक 11.01.2022 से 16.01.2022 तक प्री-एन.आई./एन.आई. कार्य किया जाना है, जिसके फलस्वरूप इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है । इसे लेकर East Central Railway रेलवे ने आदेश जारी कर दिया हैं।
आदेश के मुताबिक पाटलिपुत्र व पहलेजाघाट में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के लिए 11 से 16 जनवरी तक प्री-एनआई-एनआई कार्य होगा। इस कारण इस रेलखंड की ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है। जबकि कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया हैं।
Comments are closed.