बता दें कि हाल ही में रांची की एक सीबीआई अदालत ने लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट वापस करने की इजाजत दे दी थी। माना जा रहा है कि अब वो इलाज के लिए अगले सप्ताह सिंगापुर जा सकते हैं। इलाज करने के बाद जब वो वापस लौटेंगे तो अपना पासपोर्ट जमा कर देंगे।
जानकारी के अनुसार, लालू की सिंगापुर में डॉक्टर के साथ 24 सितंबर को अपॉइंटमेंट है। उनका परिवार उनके किडनी ट्रांसप्लांट पर गंभीरता से विचार कर रहा है। लालू यादव 22 तारीख तक सिंगापुर के लिए निकलना होगा, ताकि वो सही समय पर डॉक्टर से मिल सकें। बता दें कि लालू प्रसाद यादव लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं।