Bihar Politics News :लालू प्रसाद यादव से की मनोज बाजपेयी ने मुलाकात, तेजस्वी यादव शेयर की तस्वीरें

286

पटना।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव(LALU PRASAD YADAV)  से  फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee)शनिवार को पटना में की। यह जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट कर दी। जानकारी अनुसार फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी उनका स्वास्थय की जानकारी लेने के लिए वहां पहुंचे थे।

ट्विटर पर लिखी ये बात

तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट में लिखा है कि बिहार की माटी के लाल और हिंदी फिल्मों के सुप्रसिद्ध और संजीदा अभिनेता मनोज वाजपेयी जी आवास पर पहुंचे और पिता लालू प्रसाद यादव जी के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। मनोज वाजपेयी ने मेहनत और काबिलियत की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाकर बिहार को गौरवान्वित किया है।

बता दें कि हाल ही में रांची की एक सीबीआई अदालत ने लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट वापस करने की इजाजत दे दी थी। माना जा रहा है कि अब वो इलाज के लिए अगले सप्ताह सिंगापुर जा सकते हैं। इलाज करने के बाद जब वो वापस लौटेंगे तो अपना पासपोर्ट जमा कर देंगे।

जानकारी के अनुसार, लालू की सिंगापुर में डॉक्टर के साथ 24 सितंबर को अपॉइंटमेंट है। उनका परिवार उनके किडनी ट्रांसप्लांट पर गंभीरता से विचार कर रहा है। लालू यादव 22 तारीख तक सिंगापुर के लिए निकलना होगा, ताकि वो सही समय पर डॉक्टर से मिल सकें। बता दें कि लालू प्रसाद यादव लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More