Bihar News :केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आ रहे हैं बिहार,जानिए कब और कहां है उनका कार्यक्रम
*अजय धारी सिंह*
*मधुबनी:* केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज 16 सितंबर शनिवार को बिहार के मधुबनी और अररिया जिलों के दौरे पर आ रहे हैं। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उनका ये छठा दौरा है। इस एक दिवसीय बिहार दौड़े में अमित शाह मुधबनी के झंझारपुर में बीजेपी की जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वे अररिया में LAPI के जोगबानी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर नवनिर्मित आवासीय भवनों का उद्घाटन एवं SSB के बथनाहा में नवनिर्मित आवासीय भवनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। उनके दौड़े को 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है।
*16 सितंबर के एक दिवसीय बिहार दौरे में इस जगह जायेगे अमित शाह।*
16 सितंबर शनिवार को एक दिवसीय बिहार दौरे में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दो कार्यकमों में शामिल होंगे। अपने पहले कार्यक्रम में अमित शाह दोपहर 1.30 मधुबनी के झंझारपुर में ललित कर्पूरी स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से आएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही अमित शाह झंझारपुर में पार्टी के कार्यकताओं से भी मिलेंगे। अपने दूसरे कार्यक्रम में अमित शाह दोपहर 3:30 बजे अररिया जिले के जोगबनी में LPAI के जोगबनी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर आवासीय भवनों का उद्घाटन और बथनाहा में SSB के आवासीय भवनों का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे। उनका ये सीमांचला का दूसरा दौड़ा भी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 16 सितंबर के अपने एक दिवसीय बिहार दौरे को लेकर अमित शाह एक शाम पूर्व बागडोगरा पहुंच गए। उन्होंने वाहन एसएसबी के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया।
*पिछले 1 साल में बिहार का छठा दौरा, लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी।*
लोकसभा चुनाव में तकरीबन 1 साल बचा हुआ है और तकरीबन हर छोटी बड़ी पार्टी जो लोकसभा का चुनाव लड़ती है वो सभी पार्टियां अभी से ही तैयारी में जुट गई है। वहीं विपक्षी दलों का ‘इंडिया’ गठबंधन (India Alliance) के घटक दल एनडीए को हराने के लिए 3 बैठके कर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा (BJP) बिहार की नई टीम ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की विपक्षी मुहिम के बाद इस बार पूरे देश की नजर बिहार पर है। पिछले 1 साल में में अमित शाह का ये छठा बिहार दौड़ा है। इससे पहले अमित शाह पटना, नवादा, लखीसराय, बाल्मिकी नगर और पूर्णियां का 5 दौड़ा कर चुके हैं। उनके दौड़े को 2024 के आगामी लोकसभा और 2025 के बिहार विभानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है।
*इतने लोकसभा और विधान सभा सीटों पर है नजर।*
अपने पहले कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जिले के ललित कर्पूरी स्टेडियम झंझारपुर, मधुबनी में दोपहर 1:30 बजे आ रहे हैं। भाजपा ने पार्टी के सभी कार्यकर्ता और प्रदेश के छोटे बड़े सभी नेताओं को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने को कहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस जनसभा से मधुबनी, झंझारपुर, दरभंगा, सुपौल और मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के वोटर, पार्टी के कार्यकर्ता और नेता तीनो पर एक साथ प्रभाव डाला जा सकता है। साथ ही उपरोक्त 5 लोकसभा क्षेत्र के 31 विधानसभा सीटों पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इतनी तैयारी के बाद कार्यक्रम कितन सफल होता हुआ और कितना प्रभाव डाल पाता है।
Comments are closed.