Bihar News : मधुबनी के जयनगर में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चोरी की बाईके और देशी पिस्तौल के साथ 2 युवक गिरफ्तार.
एसडीएम व डीएसपी ने रात्रि गश्ती में किया गिरफ्तार
अजय धारी सिंह
जयनगर: एसडीएम बेबी कुमारी व डीएसपी विप्लव कुमार के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार की रात इंडो-नेपाल बॉर्डर इलाकों में शराब धंधेबाजों व असमाजिक तत्वों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान में वाटरवेज चौक के निकट एक देशी पिस्तौल के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया.
इंडो-नेपाल बॉर्डर इलाकों में सघन छापेमारी अभियान जारी.
इंडो-नेपाल बॉर्डर इलाकों में शराब माफियाओं व असमाजिक तत्वों के खिलाफ इन दिनों गहन छापेमारी अभियान जारी है. अनुमंडल एंटीलीकर स्कॉट की टीम शामिल है. साथ ही अभियान में एस आई बिपिन कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी व जवान शामिल है. बुधवार को जयनगर थाना में प्रेसवार्ता कर डीएसपी विप्लव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि वरिय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में थाना क्षेत्र व बार्डर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, शराब तस्करी करने वालों एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को पकड़ने के लिए एसडीओ के साथ संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया.
चोरी की मोटरसाईकिल और देशी पिस्टल के साथ 2 गिरफ्तार.
DSP विप्लव कुमार ने कहा कि छापेमारी अभियान में भारत-नेपाल सीमा के निकट बल्डीहा गाँव के निकट छापामारी दल को देखकर दो लोग मोटरसाईकिल से भागने लगे. जिसे छापामारी दल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपित राहुल कुमार बलुआटोल निवासी तथा दुसरा बलडीहा निवासी मो. रिजमान के रूप में पहचान हुयी है. तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुआ. जब्त मोटरसाईकिल भी चोरी की निकली है. जिसे स्वीकार करते हुए दोनों ने कहा कि इस चोरी की मोटरसाईकिल से वे शराब तस्करी करते थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित से गहन पुछताछ कर की. दोनों व्यक्तियों को आगे की विधि सम्मत कार्यवाही न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेजा जा रहा है.
Comments are closed.