मुजफ्फरपुर। जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेमाईपट्टी में शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर और पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप वाहन पर सवार सभी लोग अपने परिवार के साथ पास के एक मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए थे। लौटते समय खेमाईपट्टी के समीप ट्रैक्टर से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।
घटना की सूचना मिलते ही मीनापुर थाना की पुलिस टीम और मेडिकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में एसकेएमसीएच (SKMCH) मुजफ्फरपुर भेजवाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है तथा परिजनों को सूचित किया जा रहा है।
हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड कंट्रोल और रात्रि गश्त की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

